एसिड अटैक पीड़िता से मिलने पहुंचे खेल मंत्री, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसिड अटैक पीड़िता से मिलने पहुंचे खेल मंत्री, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार देर रात जवाहर मार्ग पर एक युवती पर हुए एसिड अटैक से पीड़ित युवती का हाल जानने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से बात की और सीएमओ को पीड़ित के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए,साथ पुलिक को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी.

सराफा पुलिस ने बताया कि बंबई बाजार चौराहे पर 19 साल की युवती पर बाबू पिता किशन ने थिनर फेंक माचिस से आग लगा दी घटना के समय उसके साथ भाई राजू और भाभी भी थीं. अचानक हुई घटना से वहां अफरातफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया, फिर डायल 100 को सूचना दी.

युवती का एमवाय अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है. वो 27 फीसदी झुलसी है. सीएसपी सराफा देवेंद्र तिवारी के मुताबिक 20 दिन से उनके बीच विवाद चल रहा है, शनिवार रात भी उनके बीच कहासुनी हुई थी पुलिस हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.