दिग्विजय ने पिलाई 650 को चाय, तो प्रज्ञा 580 लोगों को पहना चुकी हैं टोपी

दिग्विजय ने पिलाई 650 को चाय, तो प्रज्ञा 580 लोगों को पहना चुकी हैं टोपी
भोपाल, भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार दिग्विजय सिंह 650 लोगों को चाय पिला चुके हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर अब तक 580 लोगों को टोपी पहना चुकी हैं। ये आंकड़े हैं उम्‍मीदवारों के चुनावी खर्च के जो चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने जुटाए हैं। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की दूसरी जांच रिपोर्ट के अनुसार दिग्विजय 2 मई तक 21.30 लाख रुपये प्रचार में खर्च कर चुके हें। वहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनावी खर्च की दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, 6 मई तक उन्‍होंने 11.43 लाख रुपये खर्च किए हैं।