Facebook का नया फीचर, बताएगा कितना समय सोशल साइट्स पर बिताते हैं आप

नई दिल्ली
इस साल अगस्त में फेसबुक ने यूजर्स के लिए सोशल साइट्स पर बिताया गया समय ट्रैक करने के लिए एक फीचर लाने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। इस फीचर से यूजर जान पाएंगे कि उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर कितना समय बिताया है। Your Time on Facebook नाम के इस फीचर को कंपनी ने अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कितना समय बिताते हैं तो फेसबुक साइट या ऐप में लॉगइन कीजिए। लॉगइन करने के बाद सेटिंग और प्रिवेसी ऑप्शन पर टैप करें। यहां पर आपको योर टाइम ऑन फेसबुक नाम से ऑप्शन दिखएगा। इस पर क्लिक कर आप जान पाएंगे कि आपने कितना समय इन साइट्स पर बिताया है। इसके साथ ही अगर आप फेसबुक अडिक्ट हैं यानी कि आप बहुत ज्यादा फेसबुक चलाते हैं तो यहां पर आप एक लिमिट भी सेट कर सकते हैं।
20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स
तय लिमिट पर पहुंचते ही आपके पास रिमाइंडर का एक नोटिफिकेशन आ जाएगा। योर टाइम ऑन फेसबुक ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको कई विकल्प मिलेंगे जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। पहले फेसबुक इस फीचर का ट्रायल कर रहा था लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। मालूम हो, इंस्टाग्राम पर भी पिछले हफ्ते ही इस फीचर को जोड़ा गया है जिसका नाम योर ऐक्टिविटी है।