खाद्य नागरिक आपूॢत मंत्री प्रधुम्न तोमर ने किसानों से बडी संख्या में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी के आवेदन पत्र प्राप्त किये
awdhesh dandotia
मुरैना। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूॢत एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री प्रधुम्न ङ्क्षसह तोमर ने कहा कि सरकार किसानों एवं आमजन की हर तरह की समस्या के निदान के लिये कृत संकल्पित रहेगी। अब किसानों और आमजन को अपनी समस्या के निदान के लिय ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाना होगे। कलेक्टर सहित सभी अधिकारी आपकी समस्याओं के निदान के लिय २४ घन्टे तत्पर रहेंगे। आपके द्वारा चुने गये सभी जन प्रतिनिधि आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिये आपके साथ रहेंगे। आप सभी ने हमे जो सेवा का अवसर दिया है हम उस पर खरा उतरेंगे। किसी को भी शिकायत का मौका नहीं देगे।

मंत्री प्रधुम्न ङ्क्षसह तोमर मंगलवार को कृषि उपज मंडी मुरैना, अम्बाह, पोरसा में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत पात्र किसानों को ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त करने के लिये आयोजित किये गये कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवमंगल ङ्क्षसह तोमर ने की। मौके पर मुरैना विधायक रघुराज कंषाना, दिमनी विधायक गिर्राज डण्डौतिया, सबलग$ढ विधायक बैजनाथ कुशवाह, अम्बाह विधायक कमलेश जाटव, जिला कॉग्रेस पार्टी अध्यक्ष राकेश मावई, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, जिला पंचायत की सीईओ सुश्री सोनिया मीणा सहित ब$डी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री प्रधुम्न ङ्क्षसह तोमर ने कलेक्टर को हिदायत देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कृषक ऋण योजना का क्रियान्वयन पूरी तरह से सफल हो, एक भी पात्र कृषक इस योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होनें कहा कि कृषक ऋण माफी योजना जन प्रतिनिधियों की देखरेख में हो। इस योजना में सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया है। ग्राम पंचायतों के सचिव किसानों से सहानुभूति पूर्वक आवेदन पत्र भरवायेंगे। सचिव इस काम के लिये किसी भी तरह की फीस नहीं लेंगे। उन्होनें कहा कि फीस लेने वाले दिन चले गये है। अगर यह शिकायत मिल गई कि किसानों से पैसा (फीस लेकर) उन्हे योजना का लाभ दिया जा रहा है तो ऐसे सचिवो एवं अन्य अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। श्री तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना औपचारिक बन कर नहीं रह जाये। उन्होनें कहा कि हम कर्ज माफी योजना को पटल पर लायेंगे। किसानों के २ लाख तक के ऋण माफ होगे। उन्होनें कहा कि अगर किसी किसान ने एक से अधिक बैंको से ऋण लिया है तो उसकी २ लाख रूपये की सीमा पूरी करते हुये अन्य बैंको से लिये कर्ज को माफ कर दिया जायेगा। उन्होनें यह भी कहा कि इसकी सीमा भी बढाई जायेगी।
मंत्री श्री तोमर ने कलेक्टर से कहा कि अन्नदाताओं के हित में यह भी निर्णय लिया गया है कि वह अपने खाद्यान्न को मंडी में बेचने के लिये कतार में नहीं लगे। उसका खाद्यान्न आसानी से मंडी में बिक जाये ऐसी व्यवस्था होना चाहिए। उन्होनें कहा कि मंडी में किसान की तौल सही $ढंग से हो, अगर किसान का १०० ग्राम गेहूं भी ज्यादा तुला तो सीधे तोलने वाली समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस आशय की कार्यवाही हाल ही विदिशा जिले में की गई है। उन्होनें कहा कि हमे अन्नदाता के एक-एक दाने की कीमत और उनकी मेहनत को समझना होगा। मंडी अधिकारी किसानों के साथ पूरी सादगी के साथ काम करें। किसानों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न हो। ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसान अपनी फसल को बगैर बेचे घर वापस आ जाये। श्री तोमर ने कहा कि मंडी में किसानों को छाया, शुद्घ ठण्डे पेयजल की व्यवस्था हो। उन्हे ५ रूपये थाली भोजन की भी बेहत्तर व्यवस्था हो।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अब कन्ट्रोल पर कंक$डो, मिट्टी अथवा घुना हुआ अनाज नहीं मिलेगा। अगर ऐसी शिकायत मिलेगी तो दुकान में ताले डालने की कार्यवाही होगी। कन्ट्रोल दुकान पर खाद्यान्न सामग्री और उसके रेट र्बोड पर अंकित कर लगाया जायेगा। खाद्यान्न कम तोलने की शिकायत पर भी सीधे कार्यवाही होगी। इसके लिये एक टोल फ्री नम्बर दिया गया है। इस नम्बर पर राशन उपभोक्ता सीधे शिकायत कर सकेंगे।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया के नेतृत्व में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की कार्ययोजना भी शीघ्र आयेगी। उन्होनें कहा कि ६० वर्षीय एवं विधवा को अब एक हजार रूपये पेंशन हमारी सरकार देगी। गरीब ल$डकी के पीले हाथ करने के लिये २५ हजार रूपये की राशि को हमारी सरकार ने ५१ हजार रूपये कर दी है। मौके पर मंत्री प्रधुम्न ङ्क्षसह तोमर ने कृषक रामलखन, दिलीप सहित ब$डी संख्या में किसानो से ऋण माफी के आवेदन पत्र प्राप्त किये। इस योजना के तहत लगभग ४० हजार किसानो का डे$ढ सौ करो$ड रूपये का कृषि ऋण माफ होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये दिमनी विधायक गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। जो किसानो के लिये वरदान सावित होगी। किसान इस योजना से खुशहाल होगे। उन्होनें कहा कि किसानों आमजनता के काम अब पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरे होगे। मुरैना विधायक रघुराज कंषाना ने कहा कि आज किसानो के लिये खुशी का दिन है। सरकार ने जो कहा था उसे मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही पूरा कर दिया। उन्होनें कहा कि अब हर समस्या का समाधान होगा। व्यापारी किसान आमजन अब परेशान नहीं होगे। अम्बाह विधायक कमलेश जाटव ने कहा कि सभी ६ विधानसभा के विधायक आमजनों के सहयोग के लिये तत्पर रहेंगे। सबलग$ढ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि सरकार आम जन की सभी उम्मीदो को पूरा करेगी। शपथ लेते ही किसानो का कर्ज माफ हो रहा है। ६० वर्ष आयु वालों को एक हजार रूपये की पेंशन देना शुरू कर दी है। उन्होनें कहा कि किसान खुशहाल होगा तभी देश और प्रदेश सम्पन्न हो सकेगा। हम सब आज किसान की वजह से ही खुश है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने कहा कि सरकार ने अपने बचन पत्र में जो किसानों से वायदा किया था। वह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही पूरा किया है। उन्होनें किसानो से कहा कि हर ऋणी किसान इस योजना का लाभ ले। हम सभी जन प्रतिनिधि आपके साथ है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना को विस्तार से समझाया। उन्होनें कहा कि २२ फरवरी २०१९ तक हर किसान को उनके खाते में पैसा डाल दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि २ लाख तक के कालातीत लोन किसानो के माफ होगे। कलेक्टर ने कहा कि किसानों ने एक से अधिक बैंक से लिये गये ऋण का लाभ भी उन्हें मिलेगा। उन्होने कहा कि किसानो को अपनी ग्राम पंचायत में पहुंचकर हरे, सफेद और गुलाबी रंग के फार्म भरना होगे। उन्होनें कहा कि हरे रंग का वह फार्म होगे जिनके आधार नम्बर खातो से ङ्क्षलक होगे। इसकी हरे रंग की सूची पंचायत सचिव के पास देखी जा सकेगी। सफेद रंग का वह फार्म होगा जिनका आधार नहीं मिला है ऐसे किसानो को सफेद रंग का फार्म भरना होगा। गुलाबी रंग का फार्म में किसान भरेंगे, जिनका नाम एवं आधार नम्बर हरी और सफेद कलर की सूची में नहीं है। इस फार्म का परीक्षण कराके वे किसानों का ऋण माफ किया जायेगा। उन्होनें कहा कि कोई भी पात्र किसान को इस योजना से वङ्क्षचत नहीं किया जायेगा।