अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव से मिले मछुआरे

अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव से मिले मछुआरे

अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव से मिले मछुआरे

संजय सिंह परिहार ने कही कलेक्टर से मिलकर न्याय दिलाने की बात

fishermen-met-with-state-congress-secretary-regarding-their-problems Syed Javed Ali मण्डला - म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार के कार्यालय पहुंचकर मछुआर स्थानीय ग्राम - मांद के निवासी दयाराम, स्वरूप नंदा, राजकुमार नंदा, बद्री नंदा, उत्तम नंदा, माहू लाल नंदा, अर्जुन लाल नंदा, सुखलाल नंदा, लखन नंदा के द्वारा रोजगार में भागीदारी दिलवाने के लिये ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उनके द्वारा निवेदन किया गया कि मछली पालन मत्स्याखेट एवं मछली बेचने का धंधा के माध्यम से वे अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते आ रहे है, किंतु स्थानीय मत्स्य सहकारी समिति के द्वारा इनके पुस्तैनी रोजगार पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है, जिसके कारण ये स्थानीय मछुआरे बेरोजगार और भुखमरी की कगार पर है। प्रशासन सहायक संचालक मत्स्य उद्योग कार्यालय मछली पालन विभाग जिला मण्डला के ये सभी स्थानीय ग्राम के मछुआरे निवेदन किये हैं कि इनके आवेदन पर न्यायिक प्रक्रिया अनुबंध दिया जावे एवं समिति जो वर्तमान में चल रही है उसकी जांच की जाये। वर्तमान में चल रही है इस समिति मेें ऐसे सदस्य जुड़े हुए है, कि जिनके पास संपूर्ण जीवनयापन करने का साधन है। समिति में सदस्य के रूप में शासकीय सेवा रिटायर व्यक्ति है। समिति के अध्यक्ष के पास भी खेती बाड़ी व ट्रैक्टर व गल्ला का दुकान एवं डबल मंजिला मकान है। इसके एक सदस्य सोना-चांदी बेचने का काम करते है। इसके चलते गरीब मछुवारे लोग अपना व अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे है। मछुआरों की उक्त समस्या को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी सचिव संजय सिंह परिहार ने कहा कि जिला कलेक्टर से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की जावेगी।