आदर्श उद्योग में खाद्य विभाग का छापा, जांच के लिए तेल के सैंपल भेजे गए लैब

दुर्ग छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के जवाहर नगर स्थित आदर्श उद्योग में खाद्य एवं औषधि विभाग ने बीते शनिवार की सुबह अचानक दबिश दी. इस दौरान आदर्श उद्योग के सभी दस्तावेज को खंगाला गया और संपूर्ण उद्योग का भ्रमण कर खाद्य एवं औषधि विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने जायजा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की टीम तेल में मिलावट होने की शिकायत पर जांच करने आदर्श उद्योग में पहुंची हुई थी. इस दौरान यहां पहुंचे खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने घंटों तक उद्योग के दस्तावेज और सामानों की जांच की. साथ ही तेल के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया है. इस दौरान यहां पहुंची खाद्य एवं औषधि विभाग की फूड सेफ्टी ऑफिसर कंचन वर्मा ने कहा कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि बाहर से किसी ऑइल का टैंकर आया है, जिसमें से कुछ अलग सी स्मेल आ रही थी. हालांकि जब तक वे मौके पर पहुंचे तब तक टैंकर जा चुका था. फिलहाल यहां से जांच के लिए तेल के सैंपल ले जाए गए हैं. अगर इस सैंपल खामियां पाई जाती हैं, तो फिर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं आदर्श उद्योग के संचालक आनंद चांडक ने मामले में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी न होने की बात कही है. उनका कहना है कि यहां सिर्फ तेल की पैकिंग और ब्रांडेड कंपंनियों की ट्रेडिंग होती है.