भोपाल, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज से लोकतंत्र बचाओं अभियान की शुरूआत की। बदनावर से इसकी शुरूआत पीसीसी चीफ एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने की। इस सीट पर भी उपचुनाव है। कमलनाथ पहले तीन जुलाई को यहां पर आने वाले थे, लेकिन तेज बारिश के चलते उनका कार्यक्रम आज का हो गया था। आज दोपहर में वे यहां पर पहुंचे और जमकर शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा पर बरसे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की गई। चुनी हुई सरकार को गिरा दिया गया, और जिस दल को जनता ने विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर कर दिया था, उस दल की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर बनाई गई। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी। सौदे से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के काम काज को जनता के बीच में जाकर बताएं। कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में इतने काम किए जितने भाजपा की सरकार ने 15 साल में काम नहीं किए। कांग्रेस ने बिजली के दाम कम कर दिए थे, भाजपा ने उन बिलों को बढ़ा दिया है। भाजपा की सरकार आते ही किसान परेशान होने लगा है।
इधर छिंदवाड़ा से सांसद एवं कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां पर एयर स्ट्रिप से उतरते ही वे सीधे सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि यहां पर हनुमान जी की 103 फीट ऊंची मूर्ति है। इस पूरे मंदिर परिसर का निर्माण कमलनाथ ने करवाया है।