gajraj singh meena
ब्यावरा। काफी जद्दोजहद के बाद अंततः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र ब्यावरा से अपना प्रत्याषी घोषित करते हुए वर्तमान विधायक नारायणसिंह पंवार को मौका दिया हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा नए चेहरे के रूप में पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष गोवर्धन दांगी को मैदान में उतारा हैं।

भाजपा प्रत्याषी का नाम घोषित होते ही उन्हें बधाई देने का दौर चालू हो गया। वहीं उनके समर्थकों ने जमकर आतिषबाजी की। श्री पंवार के नाम की घोषणा भाजपा द्वारा जारी 17 नामों की दूसरी सूची में सोमवार को की गई। इसके एक दिन पहले कांग्रेस द्वारा श्री दांगी के नाम पर मुहर लगाई गई थी। अब दोनों ही प्रत्याषी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाने उतर गए हैं। चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

राजगढ़ जिले की चार सीटों पर दोनों ही पार्टियों द्वारा पहले ही प्रत्याषियों की घोषणा की जा चुकी हैं। ब्यावरा विधानसभा के प्रत्याषियों को लेकर उहापोह की स्थिति कार्यकर्ताओं में बनी हुई थी, लेकिन अब दोनों ही दलांे के प्रत्याषी घोषित होने के साथ ही चुनावी समर सजने लगेगा। हालांकि अभी दीपावली के कारण दो-तीन दिन माहौल सुस्त रहेगा, किंतु उसके बाद चुनावी दौर लोगों के बीच दिखने लग जाएगा।