ओपनिंग मैच में माहिष्मती ने एसएससी को दी 42 रन से शिकस्त

ओपनिंग मैच में माहिष्मती ने एसएससी को दी 42 रन से शिकस्त

ओपनिंग मैच में माहिष्मती ने एसएससी को दी 42 रन से शिकस्त

लकी कप लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

in-the-opening-match-mahishmati-defeated-ssc-by-42-runs Syed Javed Ali मंडला - सोमवार को स्वर्गीय जगदीश पटेल (जग्गी) की स्मृति में फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला के तत्वाधान में आयोजित लकी कप लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर अब्दुल हन्नान के मुख्य आतिथ्य और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह परिहार की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन मैच माहिष्मती स्पोर्ट्स क्लब मंडला एवं एस एस सी स्पोर्ट्स क्लब मंडला के बीच मे खेला गया। इसमें एस एस सी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। माहिष्मती ने निर्धारित बीस ओवर में नो विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए, जिसमे चंद्रेश बर्मन ने 45 एवं अंचल ने 25 रनों का योगदान दिया। एस एस सी की तरफ से शिव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एस सी की पूरी टीम 18.4 ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गई। एस एस सी की ओर से मनोज ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच माहिष्मती के चंद्रेश को दिया गया। स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार एस एस सी के शिव को दिया गया। कैच ऑफ द डे का पुरुस्कार एस एस सी के मनोज को प्रदान किया गया। इस ओपनिंग मैच में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन अंशुल सिंह एवं जयपाल सिंह ने किया। सभी पुरस्कार अल्टीमेट इन्सुरेंस के कृष्कान्त यादव की तरफ से प्रदान किये गए। मंगलवार को वाय एफ सी मंडला एवं सी बी सी बॉयज के मध्य प्रातः 11 बजे से खेला जाएगा।