अफसरों को जयवर्धन का फरमान-विधायकों से पूछकर करो काम

अफसरों को जयवर्धन का फरमान-विधायकों से पूछकर करो काम

कहा- सभी नगरीय निकायों को मिलेंगे शव वाहन, नगरीय विकास कार्यों की सतत मॉनीटरिंग करो

भोपाल। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्द्धन सिंह बुधवार को छतरपुर में थे। वे बीती रात यहां पहुंचे थे। रात्रि विश्राम छतरपुर में करने के बाद बुधवार को सुबह उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलेभर के नगरपालिका-नगर पंचायतों के सीएमओ की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि हमारे विधायको से बिना पूछे कोई भी कार्य नहीं करें। नगर पालिका सीएमओ विधायकों के संज्ञान में रखकर कार्य करें। यदि कोई गड़बड़ी लगे तो विधायकों से शिकायत करें। विधायकों ने बैठक में सीएमओ से कहा कि उन्हें काम के लिए जो समय सीमा दी जाए उस अवधि में काम पूरा किया जाए। मंत्री ने छतरपुर में जिले के सभी नगरीय निकायों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी निकायों में शव वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। बड़े निकायों में शव रखने के लिये फ्रीजर की व्यवस्था भी की जाएगी। सिंह ने कई सीएमओ द्वारा शव वाहनों का उपयोग नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। गायों को गौशाला में करो शिफ्ट नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण, सीवरेज इकाइयों और शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर नगर में सामुदायिक भवन और शादी हॉल बनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिंह ने छतरपुर में प्रस्तावित कचरा प्र-संस्करण केन्द्र की जानकारी ली। उन्होंने आवारा गौ-वंश को गौ-शाला में शिफ्ट करने के लिए कहा। सात माह से नहीं मिला वेतन इसके पहले मंत्री जयवर्द्धन सिंह से सर्किट हाउस में नपा छतरपुर के सफाई कर्मचारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। वहीं कई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें 6-7 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसी तरह मुस्लिम समाज ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्हें पक्षपात करके आवास योजना का पैसा दिया जा रहा है। कांग्रेस को वोट दिया तो नहीं मिला आवास मंत्री से आवास को लेकर शहर की महिलाओं ने नगरपालिका की शिकायत की। महिलाओं ने आवास योजना का लाभ देने में नपा कर भेदभाव के आरोप लगाए। महिलाओं का कहना था कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया इसलिए उनके साथ भेदभाव हो रहा है। इस मौके पर मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि आवास को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं होगी। मिलेगा बेरोजगारी भत्ता सिंह ने कहा कि वचन-पत्र के परिप्रेक्ष्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 21 से 30 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को यह भत्ता मिलेगा। इसका लाभ उन बेरोजगार युवाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम है। जनप्रतिनिधियों को दो न्यौता पेयजल, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण और स्व-रोजगार तथा आवास योजना एवं स्वच्छता मिशन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट के भूमि-पूजन/लोकार्पण में जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। सिंह पं. बीपी दीक्षित अखिल भारतीय व्हाली-बॉल टूर्नामेंट के समापन में भी शामिल हुए। यह रहे मौजूद बैठक में विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, कुंवर विक्रम सिंह, प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजदू थे।