जानिए लौंग के गुण और और उसका इतिहास

जानिए लौंग के गुण और और उसका इतिहास
आमतौर पर लौंग का इस्तेमाल सब्जी के मसालों में ज्यादातर किया जाता है।लौंग एक ऐसी चीज है जो सिर्फ खाने के ही नहीं बल्कि हमारे सेहत के लिए भी फायदें मंद होती है।इसकें अंदर मौजुद एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व आपको सेहतमंद बनाए रखते हैं. यह हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ ही आपके स्‍कैल्‍प से डैंड्रफ भगाकर बालों की कंडिशनिंग भी करता है। क्या आपको पता है सबसे पहला लौंग का पेड़ कहां पर उगा था और कब उगा था। चलिए आज हम आपको बताते है कि आखिर लौंग का इतिहास कितना पुराना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आज से करीब तीन हजार साल पहले लौंग का पेड पूर्वी एशिया के कुछ द्विपों में हुआ करता था बताया जाता है कि इंडोनेशिया के टर्नैट द्विप पर दुनिया का सबसे पुराना लौंग का पेड़ है।इस द्विप पर ज्यादातर ज्वालामुखी है। यहां पर भाऱी तादात में लोग घुमने आते है। 3-4 हजार साल पहले टर्नेट, टिडोर और उसके आस-पास के कुछ द्वीपों पर लौंग के पेड़ पाए जाते थे। लौंग का कारोबार करके इन द्वीपों पर रहने लोग उस समय काफी अमीर हो गए थे। कहते है कि लौंग के व्यापार से सुल्तानों के पास भी काफी दौतल आ गई थी। सुल्तान इस व्यापार के लिए आपस में लड़ने लगे और आखिर में फायदा उठाकर अंग्रेज और डच कारोबारियों ने इन इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया। इन द्वीपों पर कई तरह के जीव-जंतु भी पाए जाते हैं। यहां उड़ने वाले मेंढक भी पाए जाते हैं। उन्नीसवीं सदी में अंग्रेज वैज्ञानिक अल्फ्रेड रसेल वॉलेस साल 1862 में जब वो वापस लंदन चले गए।