लोगों को सस्ता मकान देने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर छत्तीसगढ़ में अपना घर और अपना सपना साकार हो, इसके लिए सरकार विशेष योजना बना रही है. इसके तहत लोगों के लिए विशेष छूट के साथ कम दर पर मकान देने की बात कही जा रही है. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा चिह्नित संपत्तियों में 10 फिसदी विशेष छूट का प्रवाधान रखा गया है. यह छूट एलआईजी, एचआईजी, एमआईजी मकानों पर विशेष रूप से दी जा रही है. इसके अलावा गृह निर्माण मण्डल द्वारा बैकों से संपर्क कर लोन मेला का भी आयोजन किया गया. गृह निर्माण मंडल के संपदा अधिकारी एके सरकार का कहना है कि विभाग और सरकार चाहती है कि अपना घर का सपना साकार हो इसलिए विशेष आयोजन कर लोगों को लाभ दिलाने के लिए लोन मेला का आयोजन किया गया. बता दें, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा सस्ते दरों पर जनता को मकान उपलब्ध कराया जाता है. इसके तहत प्रदेशभर में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी योजना में और छूट देने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर ही आज विशेष लोन मेला का आयोजन भी किया गया.