महालक्ष्मी मंदिर में शृंगार दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता, भाईदूज के बाद मिलेगी कुबेर पोटली

महालक्ष्मी मंदिर में शृंगार दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता, भाईदूज के बाद मिलेगी कुबेर पोटली
amit nigam रतलाम, शहर के माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में शृंगार दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां जिले सहित अन्य स्थानों के श्रद्धालु धन–वैभव से सजे मातारानी के दरबार में दर्शन–वंदन कर सुख–समृद्धि की कामना कर रहे हैं। अब दीपोत्सव के दौरान मंदिर के पट 24 घंटे खुले रखे जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर सशस्त्र पुलिस जवान तैनात हैं, वहीं मंदिर परिक्षेत्र की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों से नजर भी रखी जा रही है। इस बार 1330 भक्तों ने मंदिर में शृंगार के लिए नकदी सहित सोना–चांदी के सिक्के, आभूषण, तांबे की वजनी मूर्तियां आदि सामग्री उपलब्ध कराई है। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर के अंदर प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यहां आने वाले श्रद्धालु बाहर से ही मातारानी के दर्शन–वंदन कर शृंगार को निहार रहे हैं। दर्शन के लिए मंदिर के बाहर बैरिकेड लगाकर महिला–पुरुषों की अलग–अलग कतार लग रही है। मंदिर के बाहर सरकारी दानपेटी रखी की गई है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मंदिर से कुबेर पोटली का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसके बाद भी भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहाहै। श्रद्धालु का नाम व दी गई सामग्री की जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर टोकन दिए गए हैं। इसी टोकन के आधार पर भाईदूज के बाद सामग्री वापस लौटाई जाएगी। प्रशासन द्वारा अभी भक्तों द्वारा दी गई नकदी की गणना नहीं करवाई गई है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष महालक्ष्मीजी का 50 लाख से अधिक का शृंगार किया गया था।