सरकारी प्रक्रिया को व्यवहारिक बनाकर जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने की शपथ ली

सरकारी प्रक्रिया को व्यवहारिक बनाकर जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने की शपथ ली
amjad khan शाजापुर। सुशासन दिवस के मौके पर सरकारी प्रक्रिया को व्यवहारिक बनाकर जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने की सोमवार को शाजापुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासकीय सेवकों ने शपथ ली। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने के उद्देश्य से एक दिवस पूर्व कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के शासकीय सेवकों ने शपथ ली। इसके पूर्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यारे एवं महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी डीएस जादौन ने प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ब्यारे ने सभी को सुशासन की शपथ दिलाई। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ब्यारे ने सुशासन के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होने कहा कि सभी शासकीय सेवक आम लोगों की शासकीय कामकाजों से जुड़ी समस्त जरूरतों की पूर्ति समय पर करने की शपथ लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करें। सुशासन दिवस के उद्देश्य सरकारी प्रक्रिया को व्यवहारिक बनाकर देश में खुला और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए सुशासन दिवस घोषित किया गया है। इसी तरह सुशासन दिवस में देश में एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक बनाने, आम नागरिकों के कल्याण और भलाई के कार्यों को बढ़ाने के लिए, सरकार के कामकाज के मानकीकरण के साथ-साथ लोगों के लिए एक अत्यधिक प्रभावी और जवाबदेह शासन के लिए, सुशासन के मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी और प्रभावी नीतियों को लागू करने, सरकारी अधिकारियों को आंतरिक प्रक्रियाओं और उनके काम के लिए प्रतिबद्ध करने तथा नागरिकों को सरकार के करीब लाकर सुशासन की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाए जाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।