पुलिस ने लाकडाउन के दौरान ड्यूटी के साथ निभाई सामजिक जिम्मेदारी

पुलिस ने लाकडाउन के दौरान ड्यूटी के साथ निभाई सामजिक जिम्मेदारी

पुलिस ने लाकडाउन के दौरान ड्यूटी के साथ निभाई सामजिक जिम्मेदारी

लाकडाउन को सख्ती से कराया लागू, असहाय और निराश्रितों के लिये की भोजन की व्यवस्था

mandla-police-played-social-responsibility-with-duty-during-lockdown Syed Javed Ali मंडला - अनलॉक फेस-2 के दौरान प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये गृह मंत्रालय भोपाल द्वारा जिला प्रशासन को अपने स्तर पर लाकडाउन के संबंध में निर्णय करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिला मण्डला में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नये प्रकरण सामने आने के बाद जिलें में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रविवार के दिन सम्पूर्ण जिलें में पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में मण्डला पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिलें में सख्ती से एक दिन के लाॅकडाउन को लागू करवाया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा लाकडाउन के दौरान सभी थाना प्रभारियों को लाॅकडाउन को लागू करवाने के साथ साथ असहाय एवं गरीब निराश्रितों की हरसंभव सहायता करने के लिये भी निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में दिनांक 19.07.2020, रविवार को जिलें में लागू एक दिन के लाॅकडाउन को मण्डला शहर में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सख्ती से लागू किया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला ए.व्ही. सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे द्वारा सुबह से ही अपनी टीम के साथ मण्डला शहर में लगातार भ्रमण करते हुए तथा महत्वपूर्ण पाईंटो पर चेकिंग लगाकर लाॅकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करवाया गया। इस दौरान शहर के रपटा घाट, मदिंरो तथा अन्य स्थानों पर रहने वाले निराश्रितों, असहाय गरीबों का ध्यान भी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रखा गया। ऐसे असहाय लोगों को लाॅकडाउन के कारण भूखा ना रहना पड़े इसका इंतेजाम करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भोजन तैयार करवाकर असहाय लोगों में वितरित किया गया। थाना कोतवाली के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा खाने के पैकेट तैयार कर लाॅकडाउन के दौरान धार्मिक स्थलों एवं मदिंरों के बंद होनें तथा श्रृद्धालुओं के ना आने के कारण भीख मांगकर गुजारा करने वाले असहाय, लाचार एवं जरुरतमंद व्यक्तियों में दोनों समय के भोजन का वितरण किया गया है।