कान्हा टाइगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन

कान्हा टाइगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन

कान्हा टाइगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन

पहले दिन 76 पर्यटकों ने किया भ्रमण

mandla-tourism-started-in-kanha-tiger-reserve Syed Javed Ali मंडला - टाइगर और बारासिंघा सहित अनेक दुर्लभ वन्य प्राणियों के लिए प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिज़र्व आज से पर्यटकों के लिए खुल गया। कान्हा के सभी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान कान्हा को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। शासन की गाइड लाइन के साथ कान्हा टाइगर रिज़र्व पर्यटकों के लिए खुलते ही गृह राज्य मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पर्यटक भी कान्हा पहुंचे। कान्हा, किसली और मुक्की ज़ोन में पर्यटक पहुंचे। पार्क प्रबंधन द्वारा पर्यटकों के वाहनों को सेनेटाईज करने एक बड़ा टनल बनाया गया। इस टनल में पीपीई किट पहने कर्मचारी वाहनों को सेनेटाईज कर रहे है। पर्यटकों का थर्मल टेम्पेरेचर भी लिया जा रहा है। टिकट काउंटर के साथ - साथ जिप्सी में भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। नियमतः जिप्सी में एक साथ 6 पर्यटक बैठ सकते है लेकिन अभी 4 पर्यटक ही बिठाये जा रहे है। यदि पर्यटक एक ही परिवार के है तो ही एक साथ जिप्सी में 6 पर्यटक बिठाये जा रहे है। लम्बे समय बाद पार्क खुलने से महानगरों के लोगों को प्रकृति के बीचों बीच टाइगर, बारहसिंघा, हिरण, बायसन, चीतल जैसे अनेक वन्य जीव, पक्षी और विशाल जंगल देखने को मिलने से पर्यटक खुश है। कान्हा टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि आज से कान्हा टाइगर रिज़र्व को पर्यटकों के खोल दिया गया है। इस दौरान शासन और NTCA (The National Tiger Conservation Authority) की सभी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। mandla-tourism-started-in-kanha-tiger-reserve देश के सर्वाधिक लोकप्रिय टाइगर रिजर्व में से एक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में सोमवार 15 जून से वापस पर्यटन शुरू हुआ। प्रथम दिन खटिया प्रवेश द्वार से 9 वाहन में 36 और मुख्य प्रवेश द्वार से 10 वाहन में 40 पर्यटकों ने प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया था। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुनरू पर्यटकों के लिये खोला गया है। सफारी के लिये ऑनलाइन टिकिट सुविधा पहले की तरह बहाल कर दी गई है। अलग-अलग समूहों से आये 4 पर्यटकों को एक वाहन में प्रवेश दिया गया। जबकि एक ही परिवार से आये 6 लोग एक वाहन में बैठे। केन्टर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और दो गाइड के स्थान पर एक गाइड को ही अनुमति दी गई। पार्क में 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार पर्यटक कर्मचारी, गाइड और वाहन चालकों ने मास्क के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सुरक्षा के सभी इंतजामों के बाद भ्रमण आरंभ किया।