भीगते हुए चाणक्यपुरी चैराहे पर हटवाया जाम
इंदौर, भरी बरसात में लोग बेहाल और ऊपर से ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों की बाहर निकलने की मशक्कत। लोग अपनी कारो में दुबक कर पानी से बचने का प्रयास कर रहे है।

लेकिन इस बीच एयरपोर्ट से आती हुई एक गाड़ी सें अचानक एक शख्स भीड़ के बीच चौराहे पर आता है और ट्रैफिक जाम समाप्त करने के प्रयास करता है। यह थे मध्यप्रदेश प्रदेश के खेल, युवा और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी। जो इंदौर से लगे राऊ के विधायक भी है। सामाजिक सरोकारों के लिए मुखर जीतू पटवारी लोगो मे बहुत चर्चित है और उन्हें कांग्रेस का सबसे चर्चित चेहरों में शुमार किया जाता है।

भीगते हुए चाणकय पूरी के चौराहे पर ट्रैफिक जाम दूर करने का मंत्री जी का प्रयास कमाल करता है और कुछ ही देर में यातायात का सुचारू संचालन बहाल हो जाता है।

दरअसल विपक्ष की राजनीति लंबे समय तक करने के बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री बनने पर भी जीतू पटवारी की सादगी और लोककल्याण की कोशिशो के जज्बे में कोई कमी नही आई है और इसीलिए उन्हें अलहदा और शानदार नेता माना जाता है।
जीतू पटवारी अपनी सरकारी गाड़ी से उतरे और खुद एक-एक कर वाहनों को निकालने की कोशिश में लग गए.उनके साथ उनके गनमैन और साथियों ने भी ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया.एक मंत्री को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते देख लोग हैरान भी हुए और वे भी ट्रैफिक सुधारने की कोशिश मे जुट गए. देखते ही देखते ट्रैफिक व्यवस्थित होने लगा.जाम में घंटों से फंसे लोग निकलने लगे. उन्होने मंत्री की इस कोशिश की सराहना भी की.

घंटों से लगे इस लम्बे जाम को खुलवाने में मंत्री जरूर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में नजर आए लेकिन ट्रैफिक पुलिस का ना तो कोई अधिकारी और ना कोई कांस्टेबल इस चौराहे पर नजर आया. मंत्री ने ट्रैफिक पुलिस के एसपी, एडीशनल एसपी और डीएसपी को फोन भी लगवाए लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया.
मंत्री जीतू पटवारी को इंदौर के मुम्बई-आगरा राजमार्ग पर चोइथराम चौराहे से लेकर सिलिकॉन सिटी तक के मार्ग के सेंट्रल लाइटिंग कार्य का शुभारंभ करना था. सेंट्रल लाइटिंग लगने से ये रास्ता रात को दूधिया रोशनी से जगमग रहेगा.ये काम लगभग 87 लाख रुपए की लागत से हुआ है. पटवारी उसी कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे लेकिन बीच में ही ट्रैफिक जाम ने उनका रास्ता रोक लिया.ट्रैफिक खुलवाने में उन्हें आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया उसके बाद वो कार्यक्रम में निर्धारित समय से काफी लेट पहुंचे.
दरअसल मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन रही है. कहीं खराब सड़कों के कारण तो कहीं जलभराव के कारण लोग जाम में फंस रहे हैं. आम जनता तो अक्सर ऐसे जाम का सामना करती है लेकिन जब एक मंत्रीजी भी ऐसे जाम में फंस गए तो नजारा देखने लायक था.