भोपाल
उच्च शिक्षामंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश भर के 13 विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की बैठक बुलाई है। करीब दस बिंदुओं के एजेंडे पर रजिस्ट्रारों से मंत्री पटवारी सवाल जवाब करेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी। एजेंडे के मुताबिक मंत्री पटवारी आगामी सत्र 2019-20 के कालेज में होन ेवाले आनालाइन प्रवेश कराने कराने संबंधी समस्या, उनके नामांकन, परीक्षा के इंतजाम साहित पूछे जाएंगे। इसके साथ रजिस्ट्रार को नैक का अग्रेडेशन लेने के लिए विवि की तरफ से क्या तैयारी चल रही है।
इसका जवाब भी देना होगा। वहीं रजिस्ट्रार भी अपनी कुछ मांगों को लेकर मंत्री पटवारी से चर्चा कर सकते हैं। इसमें उन्हें समयमान वेतनमान और उनकी पदोन्नति अहम है। वर्तमान में 13 विवि संचालित हो रहे हैं, जिसमें से सिर्फ तीन रजिस्ट्रार विवि में पदस्थ हैं। जबकि दो विवि से बाहर हैं। सभी विवि डिप्टी रजिस्ट्रार के भरोसे संचालित हो रहे हैं।