भारत में जल्द लॉन्च होगा कम कीमत, अच्छे फीचर वाला Moto G7 Power

भारत में जल्द लॉन्च होगा कम कीमत, अच्छे फीचर वाला  Moto G7 Power
Motorola ने हाल ही में अपने Moto G7 Series के स्मार्टफोन्स को ब्राजील में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत मोटो में चार नए स्मार्टफोन Moto G7, Moto G7 Power, Moto G7 Plus और Moto G7 Play को पेश किया है। फोन के लॉन्च होने के साथ ही इसके भारत में लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इसी बीच एक खबर आई है जिसमें बताया जा रहा है कि मोटोरोला ने अपने Moto G7 Power स्मार्टफोन को भारत में 14,500 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराएगी। फोन के इंडिया लॉन्च के बारे में मुंबई के एक जाने-माने रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने एक ट्वीट में जानकारी दी। कहा जा रहा है कि मोटो जी7 पावर की कीमत भारत में 18,999 रुपये रखी जा सकती है और इसे ऑफलाइन 14,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। <blockquote class="twitter-tweet" data-cards="hidden" data-lang="en-gb"><p lang="en" dir="ltr">New launch <a href="https://twitter.com/hashtag/MotoG7Power?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MotoG7Power</a><br>MRP Rs.18999/-<br>Our price Rs.14500/- <a href="https://t.co/U8k5RNCRDN">pic.twitter.com/U8k5RNCRDN</a></p>&mdash; Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) <a href="https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/1095277397375619072?ref_src=twsrc%5Etfw">12 February 2019</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script> भारत में यह फोन अभी केवल सेरेमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि मोटोरोला जल्द ही इस फोन के ऑफिशल तौर पर भारत में लॉन्च होने की घोषणा कर देगी। हालांकि मोटो जी7 सीरीज के बाकी फोन्स को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। फीचर की अगर बात करें तो मोटो जी7 पावर में 1570x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन ऐंड्रॉयड 8 पाई ओएस और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 प्रोसेसर पर काम करता है। फटॉग्रफा के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 3जीबी रैम + 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।