NEET 2018: दूसरे शहर में परीक्षा केंद्र मिलने से छात्र परेशान

नई दिल्ली
देश भर में कल यानी 6 मई को  मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा होने वाली है. वहीं कुछ छात्र इस बात से परेशान हैं कि उन्हें दूसरे राज्य में परीक्षा केंद्र दिया गया है. गोवा के कुछ छात्रों को महाराष्ट्र और कर्नाटक में परीक्षा केंद्र दिया है. शहर से बाहर परीक्षा केंद्र मिलने पर बच्चों के माता पिता ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्र दूर होने कारण छात्रों का परीक्षा से पहले एक दिन यात्रा में खर्च होगा. जिसकी वजह से बच्चे थक सकते हैं. वहीं माता-पिता को इस बात की चिंता जताई जा रही है कि लंबा सफर करने के बाद बच्चे परीक्षा में प्रदर्शन कैसे करेंगे. राज्य में नीट की परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 3 ,683 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.

केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक, नीट की परीक्षा मेडिसिन, दंत चिकित्सा और आयुर्वेद में  दाखिले के लिए होगी. लेकिन राज्य सरकार ने यह तय किया है कि इनके साथ पांच अन्य स्वास्थ्य संबंधित डिग्री कार्यक्रम और नर्सिंग कार्यक्रम में भी दाखिला इसी परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा. इसी वजह से इस परीक्षा को देने वाले गोवा के छात्रों की संख्या बढ़ गई है और कुछ छात्रों को राज्य से बाहर परीक्षा केंद्र दिया गया है.

तमिलनाडु के छात्रों को बाहर ही देनी होगी परीक्षा, मिलेगा खर्च
नीट परीक्षा के डायरेक्टर ने इस मामले में एक पब्लिक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि परीक्षा केंद्र को छात्रों को देना कंप्यूटर का काम है और इसमें लोगों की कोई भूमिका नहीं होती. इस नोटिस में आगे यह कहा गया है कि एक बार परीक्षा केंद्रों को सौंपने के बाद उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता, क्योंकि सीबीएसई पहले ही परीक्षा केंद्रों से जुड़े प्रबंध कर चुका है. यह नोटिस उन छात्रों के लिए था जिन्होंने बोर्ड से अपना परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर राज्य के परीक्षा केंद्रों में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. परीक्षा केंद्रों में फोन सिग्नल जैमर भी लगाए गए हैं.