OnePlus 6 का यूनिक कलर वेरिएंट लॉन्च, कीमत 39,999

OnePlus ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का रेड कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। रेड कलर लॉन्च होने के बाद अब ये स्मार्टफोन कुल पांच वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिनमें मिरर ब्लैक, मिड नाइट ब्लैक, सिल्क वाइट और मार्बल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन शामिल है। वनप्लस 6 में कलर वेरिएंट के अलावा फोन के सभी फीचर्स और स्पेक्स समान हैं। कंपनी ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में लॉन्च OnePlus 5T का भी लावा रेड कलर वेरिएंट लॉन्च किया था।
OnePlus 6 का यूनिक कलर वेरिएंट लॉन्च, कीमत 39,999
वनप्लस 6 स्मार्टफोन रेड कलर वेरिएंट को कंपनी ने ऑप्टिकल कोटिंग और 6 पैनल ग्लास डिजाइन के साथ तैयार किया है और ये एंबर इफेक्ट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन के रियर पैनल पर एंटी रिफ्लेक्टिव परत दी है और ये फोन क्राफ्टमेनशिप और मेटेरियल डिज़ाइन से तैयार किया गया है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी रेड कलर का है और साइट में सिल्वर लाइन दी गई है, जो इस फोन की डिजाइन को और भी यूनिक बनाती है।
वनप्लस 6 का रेड एडिशन 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। ग्लोबली ये स्मार्टफोन अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में वनप्लस वनप्लस 6 का रेड एडिशन की उपलब्धता की बात करें, तो ये 16 जुलाई से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस फोन को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। कीमत की बात करें, तो भारत में ये स्मार्टफोन 39,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। जैसा कि हम बता चुके हैं कि कलर वेरिएंट के अलावा फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन समान हैं।
वनप्लस 6 का डिजाइन
वनप्लस 6 में कंपनी ने 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले डिसप्ले दिया है। बता दें कि ये वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है, जो आईफोन X की तरह टॉप सेंटर में नॉच के साथ आता है। फोन का नॉच डिजाइन एक खास फीचर कहा जा सकता है। नॉच के आसपास बचे हुए स्पेस में आपको मोबाइल सिग्नल, नोटिफिकेशन, कनेक्टिविटी, अलार्म और वाईफाई साइन नजर आएगा। वनप्लस इस फोन के साथ नॉच डिसेबल करने का भी ऑप्शन देती है। इसे डिसेबल करने के बाद सॉफ्टवेयर की मदद से नॉच के आस-पास का पूरा स्पेस डार्क हो जाएगा और और नॉच हाइड हो जाएगा।
वनप्लस 6 स्क्रीन जेस्चर के साथ आता है, जो फोन की ऑन स्क्रीन बटन को हटाकर स्क्रीन और बड़ी बना देता है। ये फोन बैजल लैस डिजाइन के साथ आता है, जिससे इस फोन का डिसप्ले और बड़ा नजर आता है। फोन के बैक पैनल पर सेंटर में डुअल रियर कैमरा दिया है और इसके नीचे एलईडी फ्लैश दिया है। इसके नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर और फिर वनप्लस का सिग्नेचर लोगो नजर आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस डिजाइन के साथ पेश किया है। इस फोन का प्रीमियम लुक फोन को पानी और धूल से भी सुरक्षित करता है।
वनप्लस 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 6 स्मार्टफोन में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो ऐमोलेड FHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इस फोन में आईफोन X की तरह नॉच दिया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया होगा। इसकी डिसप्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 जीपीयू दिया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने वनप्लस 6 को तीन वेरिएंट में पेश किया है। ये फोन 8 जीबी रैम ऑप्शन में आता है। स्टोरेज की बात करें, तो ये128 GB है।
ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो बेस्ड OxygenOS कस्टम यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। वनप्लस 6 स्मार्टफोन डैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। डैश चार्ज कंपनी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। फोन में 3300mAh की बैटरी दी है और कंपनी की दावा है कि 30 मिनट के अंदर ही इस फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।