PM किसान सम्मान निधि योजना का काम नहीं करेंगे प्रदेश के पटवारी

भोपाल
केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों के नाम और खातों की जानकारी नहीं भेजने की भाजपा की शिकवा शिकायतों के बीच अब इसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं। प्रदेश के पटवारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का काम करने से मना कर दिया है। पटवारियों ने तय किया है कि इस योजना के लिए तैयार किए गए एप पर वे लागिन नहीं करेंगे। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर प्रताड़ित किया गया तो अन्य कामों का भी बहिष्कार करेंगे।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ का आरोप है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो काम कराया जा रहा है उसके लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। ऐसे में पटवारियों को काम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए जो एप तैयार किया गया है, उस पर काम नहीं किया जा रहा है। संघ ने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है। आॅनलाइन काम करने के लिए सुविधा नहीं दी जा रही है और पटवारियों पर काम के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए संघ ने यह फैसला लिया है।