पुलिस आरक्षक ने की पत्नी की हत्या
हत्या कर कार में शव लेकर खुद पहुंचा कोतवाली
Syed Javed Ali
मण्डला - कोतवाली थाना में हत्या का अनोखा और सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी पति अपनी पत्नी की हत्या कर खुद उसका खून से लथपथ शव लेकर थाने पहुँच गया। थाने पहुंचकर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसका शव कार में मौजूद है। पुलिस कर्मियों ने जब उसकी कार का दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव देखकर वो भी दंग रह गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया।जैसे ही मृतिका के परिजनों को घटना की जानकारी लगी वो भी जिला चिकित्सालय पहुँच गए और वहां चीख़पुकार शुरू हो गई।

अपनी पति की हत्या कर उसका शव लेकर मंडला कोतवाली पहुंचा आरोपी चंद्रशेखर दुबे शहडोल जिले के बुढ़ार थाना में वाहन चालक चालक के पद पर पदस्थ है। आरोपी मण्डला का रहने वाला है और मण्डला से करीब 20 किलोमीटर दूर अपने ससुराल किसी शादी समारोह मे शामिल होने आया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर दुबे मंडला जिले का रहने वाला है और मंडला के ही बम्हनी थाना क्षेत्र में उसका ससुराल है। आरोपी शहडोल जिले के बुढ़ार थाना में वाहन चालक के पद पर पदस्थ है। वह ससुराल किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। उसने अपनी पत्नी कीर्ति को घूमने के लिए कार पर ले गया और उसकी हत्या कर शव लेकर कोतवाली पहुँच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। फ़िलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन जिस बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया गया है उससे नजायज संबंधों का संदेह उत्पन्न हो रहा है। पोस्ट मॉर्टम के बाद शव उसके माता - पिता को सौप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।