पुलवामा हमले के आरोपियों को जबाब देने की मांग हुई तेज

पुलवामा हमले के आरोपियों को जबाब देने की मांग हुई तेज
asish malviya अशोकनगर। बीते दिनों आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायराना हमले का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनता सिर्फ इस हरकत का बदला मांग रही है। इसी कडी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय गांधी पार्क पर आतंकवाद के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं संजय स्टेडियम में चल रहे अशोकनगर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी सभी मैचों के पहले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। वहीं श्रीराम सिद्ध कला परिषद द्वारा विदिशा रोड स्थित एचडीएफ सी चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जहां शहीदों को याद किया गया। इसके अलावा रविवार शाम को सुभाषगंज से एक कैंडल मार्च निकाला गया, जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस सुभाषगंज स्थित रामलीला मंच पर समापन किया गया। साथ ही अन्य कई संगठनों द्वारा भी लगातार शहीदों श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से आतंकवाद के विरोध में तत्काल कठोर निर्णय लेने की मांग की जा रही है। Pulwama attack accused demanded to respond भाजपाईयों ने कहा मुहं तोड जबाब दो:- आतंकवाद के विरोध में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष धमेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी भाजपाईयों ने पाकिस्तानी आंतकवादियों द्वारा किए गए। इस कायराना हमले का विरोध करते हुए तत्काल र्इंट का जबाब पत्थर से देने की बात कही। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में सभी भाजपाईयों ने शहीदों को पुष्पांजलि भी भेंट की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धमेंद्र रघुवंशी, नीरज मनोरिया, पूर्व विधायक लड्डुराम कोरी, सुभाष जैन, सचिन चौधरी, डॉ. जयमंडल यादव, अशोक पाटनी, अजय यादव, राजीव जाट, साधना शर्मा, शीला जाटव, नैना शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित रहे। यातायात पुलिसकर्मियों ने किया नमन:- पुलवामा के अवंतिपुरा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी यातायात कर्मी स्थानीय शहीद राणा शशीन्द्र पार्क पहुंचे। जहां सभी ने पहले राणा शशीन्द्र की प्रतिमा पर पुष्प चढाएं फि र शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर यातायात प्रभारी व सूबेदार अजय प्रतापसिंह एवं यातायात विभाग के अन्य जवान उपस्थित रहे। खिलाडियों ने भी श्रद्धांजलि:- अशोकनगर के संजय स्टेडियम में चल रहे अशोकनगर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी खिलाडियों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को दो मिनिट को मौन रख और पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी ने आतंकी हमलें को करार जबाब देने की मांग सरकार से की। कैंडल मार्च में शामिल हुए सैंकडों लोग:- पुलवामा में शहीद हुए चालीस जवानों की दास्ता सुनकर हर दिल दहल उठता है। वहीं जब उनके परिजनों की बाते और रोते विलखते परिवारजन के चेहरे देखकर हर किसी की आंखे नम हो रही है और हर कोई अपने अपने तरीके से संवेदना व्यक्त कर रहा है। इसी कडी में रविवार शाम को स्थानीय सुभाषगंज से एक कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह कैंडल मार्च नगर के मुख्य मार्गों से गुजरा। जिसमें हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। सहयोग के लिए हो रही राशि एकत्रित:- आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के सहयोग के लिए हर कोई आगे आने को तैयार हैं। इसके लिए कोई सीधे पेटीएम और अन्य तरीकों से राशि भेज रहे। तो वहीं कुछ सोशल मीडिया ग्रुप अलग अलग लोगों से राशि एकत्रित कर रहे है और राशि एकत्रित कर यह राशि शहीदों के परिवारो के लिए भेजी जाएगी।