संत पुजारी संघ ने किया कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत

संत पुजारी संघ ने किया कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत

संत पुजारी संघ ने किया कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत

राधाकृष्ण मंदिर में तिलक - वंदन एवं श्रीफल से किया स्वागत

saint-priest-association-welcomed-congress-president Syed Javed Ali मण्डला- संत पुजारी संघ की आवयश्क बैठक शुक्रवार को राधाकृष्ण मंदिर बुधवारी चौक में आयोजित की गई जिसमें विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी का स्वागत किया गया। स्वागत की इस बेला में संघ के जिला अध्यक्ष ब्रजेश दुबे ने नवनियक्त जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी को तिलक वंदन कर माल्यार्पण किया। साथ ही संघ के जिला उपाध्यक्ष पं शंकर प्रसाद शुक्ल एवं अन्य सदस्यों ने भी श्री तिवारी को तिलक वंदन कर साल एवं श्रीफल से स्वागत किया। इसी क्रम में सभी सदस्यों ने जिला कांग्रेस के सक्रीय सदस्य एवं पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पांडे का भी तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर संत पुजारी संघ के अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों का परिचय एवं संघ के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के विषय से अवगत कराया कराया पं शंकर प्रसाद शुक्ल ने श्री तिवारी के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की श्री तिवारी ने सभी सन्त पुजारियों को प्रणाम करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से आज में इस जगह तक पहुंचा हूँ आज पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा आप सभी भी इस बीमारी से बचने के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह देते हुए सभी को आगामी समय पर सहयोग करने आस्वाशन दिया इस अवसर पर संत पुजारी संघ के जिला प्रभारी पं. रामयण प्रसाद दुबे,नगर अध्यक्ष पं रघुनाथ प्रसाद मिश्रा,नगर उपाध्यक्ष पं. राज तिवारी, कोषाध्यक्ष पं. आशीष बाजपेई, सचिव पंकज मिश्रा ,पं. राजेश दुबे, पं. राहुल शुक्ला, पं. सतीश दुबे, पं. उमाशंकर दुबे, पं. सुशील शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।