Samsung Galaxy A80 हुआ लॉन्च, इसमें है 48MP रोटेटिंग कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर

Samsung Galaxy A80 हुआ लॉन्च, इसमें है 48MP रोटेटिंग कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने स्लाइडर मैकेनिजम और रोटेटिंग कैमरा वाला अपना पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A80 थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले हम ओप्पो फाइंड X में स्लाइडर मैकेनिजम और दूसरे कई फोन में रोटेटिंग कैमरा देख चुके हैं। लेकिन अब सैमसंग ने इन दोनों खूबियां को एक ही फोन में लॉन्च किया है। जानें फोन की सारी खूबियां...


Samsung Galaxy A80 के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी A80 में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2400X1080 पिक्सल है।बिना नॉच के आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी घोषणा क्वॉलकम ने हाल ही में की थी। एक तरह से देखा जाए तो 730G चिप के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है।


गैलेक्सी A80 ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई पर चलता है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हालांकि, मेमरी बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। ड्यूल सिम कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 3700mAh बैटरी दी गई है।


सैमसंग का यह पहला फोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी A80 में ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/2.0 के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और एक ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।


ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर में आने वाले इस फोन में फेस अनलॉक सपॉर्ट नहीं है। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी इस नए फोन की बिक्री 29 मई से शुरू करेगी।