एसडीएम ने ली लेबर इन्सपेक्टर व व्यापारियों की बैठक

एसडीएम ने ली लेबर इन्सपेक्टर व व्यापारियों की बैठक
awdhesh dandotia मुरैना/जौरा। अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह ने बुधवार के साप्ताहिक अवकाश को लेकर एक बैठक व्यापारियों एवं लेबर इंसपेक्टर के साथ ली। बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह ने उपस्थित व्यापारियों से शासकीय साप्ताहिक अवकाश बुधवार को लेकर चर्चा कर उनसे उनके विचार लिये गये। बैठक में मौजूद व्यापारियों का कहना था कि साप्ताहिक अवकाश का सख्ती के साथ पालन होना चाहिए। बुधवार को अवकाश के दिन जो भी दुकानदार दुकान खोलकर अवकाश का उल्लघंन करे तो उसके खिलाफ कार्यवाही के साथ तत्काल दुकान को बंद कराऐ। बैठक में एसडीएम ने लेबर इंसपेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले बुधवार से निरीक्षण कर साप्ताहिक अवकाश का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध श्रम नियमों के साथ कार्यवाही करे। लेबर इंसपेक्टर पवन कुमार ने व्यापारियों से कहा कि जिन-जिन व्यापारियों, दुकानदारों द्वारा दुकानों, श्रमिकों के पंजीयन अभी तक नही कराऐ है वह मंगलवार 30 जनवरी तक श्रम कार्यालय मुरैना में अपने-अपने पंजीयन कराऐ। जिससे वह जुर्माने, चालान की कार्यवाही से बच सके। लेबर इंसपेक्टर ने सभी दुकानदारों, व्यापारियों से यह भी कहा कि वह बुधवार के दिन अवकाश का पालन कर सहयोग करे। पवन कुमार ने बताया कि हलवाई, कटिंग, मेडीकल, चाय, पान वाले दुकानदार साप्ताहिक अवकाश से मुक्त रहेंगे, लेकिन उक्त दुकानदारों के यहां ओचक निरीक्षण के दौरान बाल श्रमिक मिले तो कार्यवाही होगी।