शताब्दी लाॅयर्स चैम्बर्स का हुआ उद्द्याटन

शताब्दी लाॅयर्स चैम्बर्स का हुआ उद्द्याटन

शताब्दी लाॅयर्स चैम्बर्स का हुआ उद्द्याटन

चैम्बर में पहुंचकर जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को दी शुभकामनाएं

shatabdi-lawyers-chambers-inaugurated Syed Javed Ali मण्डला - जिला अधिवक्ता संघ द्वारा निर्मित अधिवक्ताओं के प्रथम तल चेम्बरों का उद्याट्न जिला एंव सत्र न्यायाधीश आर सी वाष्र्णेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश विजय कुमार पाण्डेय व तमाम वरिष्ट एंव कनिष्ठ न्यायाधीश गण के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ मे सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छों से स्वागत-सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आर सी वाष्र्णेय जिला एंव सत्र न्यायाधीश द्वारा चेम्बर प्रांगण पर स्थापित शिलालेख का अवलोकर किया गया। इसके बाद वे सभी चैम्बर्स पर पहुंचे और सभी अधिवक्ताओं को नवीन चेम्बर की शुभकामनाएं दी। shatabdi-lawyers-chambers-inaugurated जिला एंव सत्र न्यायाधीश आर सी वाष्र्णेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बार और बेंच का नदी-नांव जैसा संगम है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनांए दीं। संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सीनियर्स ने चैम्बर्स की नींव रखी थी। आकाश दीक्षित, सी.बी. पटेल सहित पूर्व के सभी अध्यक्षों ने इन चैम्बर्स के निर्माण में स्मरणीय सहयोग दिया है। सभी अध्यक्ष अपने कार्यकाल के दौरान चेम्बर निर्माण की अनुमति के लिये अनवरत रूप से प्रयास करते रहें है। संघ के सचिव देवाशीष झा ने कार्यक्रम का संचालन किया गया। संघ के प्रवक्ता अशोक वर्मा द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया गया।