State Bank Of India में नौकरी का मौका, सैकड़ों पदों पर वैकेंसी

State Bank Of India में नौकरी का मौका, सैकड़ों पदों पर वैकेंसी

नई दिल्ली

SBI Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी जारी की है. जारी पदों के तहत एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव और स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के 119 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं. उपरोक्त पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. अभ्यर्थी 17 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

वेबसाइट: sbi.co.in

पदों का विवरण व रिक्तियां
I. एग्जीक्यूटिव (FI & MM)- 241

II. सीनियर एग्जीक्यूटिव (सोशल बैंकिंग एंड सीएसआर)- 85

III. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स- 119

कुल पद- 445

 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पद व रिक्तियां

1. SME क्रेडिट एनालिस्ट- 20

2. प्रोडक्ट मैनेजर- 06

3. मैनेजर (डाटा एनालिस्ट)- 02

4. मैनेजर (डिजिटल मार्केटिंग)- 01

5. फैक्लटी, SBIL, कोलकाता- 03

6. सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल रिलेशंस)- 02

7. सीनियर एग्जीक्यूटिव (एनालिटिक्स)- 02

8. सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग)- 02

9. बैंकिंग सुपरवाइजरी स्पेशलिस्ट- 01

10. मैनेजर anytime channel- 01

11. डिप्टी मैनेजर (IS ऑडिट)- 08

12. वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेस्ड असेस्ट्स मार्केटिंग)- 01

13. चीफ मैनेजर (स्पेशल सिचुएशन टीम)- 03

14. डिप्टी मैनेजर (स्ट्रेस्ड असेस्ट्स मार्केटिंग)- 03

15. हेड (प्रोडक्ट, इवेस्टमेंट एंड रिसर्च)- 01

16. सेंट्रल रिसर्च टीम (पोर्टफोलियो एनालिसिस एंड एनालिटिक्स)- 01

17. सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)- 01

18. इंवेस्टमेंट ऑफिसर- 09

19. प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 01

20. रिलेशनशिप मैनेजर- 48

21. रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- 03

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

एग्जीक्यूटिव (FI & MM): रुरल इकोनॉमी/एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन और इससे संबंधित एक्टिविटीज/ हॉर्टिकल्चर में 4 साल का पूर्णकालिक पाठ्यक्रम

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गिनती 31 मार्च 2020 से की जाएगी.

सीनियर एग्जीक्यूटिव (सोशल बैंकिंग एंड सीएसआर): किसी भी स्ट्रीम में पूर्णकालिक ग्रेजुएशन और कम से कम 3 साल का अनुभव

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गिनती 31 मार्च 2020 से की जाएगी.

नोट: स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित है. नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर लें.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 23 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 17 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 17 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क: उपरोक्त पदों पर आवदेन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस एंड ओबीसी वर्ग को 750 रुपये जमा करने होंगे. एससी/एसटी/पीडब्ल्यू वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है. वहीं, शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

आवेदन प्रक्रिया: उपरोक्त जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.