ककरहटी मे मध्यान भोजन की दाल में मिली सुंडी व कीडे

ककरहटी मे मध्यान भोजन की दाल में मिली सुंडी व कीडे

जांच के लिए पहंचे तहसीलदार

nadeem khan ककरहटी। नगर में घनश्याम सेवा समिति दिल्ली शाखा देवेन्द्रनगर घ्टिया मध्यान भोजन मासूम बच्चों को परोस रहा है। आज यहां भोजन में दी गई दाल में सुंडी कीडे व अधपके चावल बच्चों को परोसे गये। ककरहटी के शा0 विद्यालयों में वितरित किया गया मध्यान भोजन है। 27 अक्टूबर को मध्यान भोजन का वितरण किया जा रहा था। जिसकी दाल व सब्जी मंे सुडी, कीडे एंव अधपके चावल बच्चों को खिलाने हेतु लाये थे। जिस पर शा बालक शाला के प्राधानाध्यपक शशि पान्डेय ने जन शिक्षक विनय पान्डेय को सूचना दी। मध्यान भोजन मे सुडी व कीडे मिलने की खबर पत्रकारों को लगी। सभी पत्रकार मौके पर पहुंच गये तथा अन्ना समर्थक समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी ने इस सम्वन्ध में कलेक्टर, जिला सी,ई,ओ, महिला वाल विकास अधिकारी पन्ना, एसडीएम पन्ना, तहसीलदार देवेन्द्रनगर को तुरन्त फोन पर सूचना दी। जिस पर त्वरित शा0 बालक शाला ककरहटी में उच्च अधिकारियों के र्निदेश पर तहसीलदार देवेन्द्रनगर उमेश तिवारी नायव तहसीलदार आरएन गौतम के साथ पहुंचे और मध्यान भोजन की जांच की और पाया की मध्यान भोजन की दाल व सव्जी मे सुडी व कीडे मिले व वही अधपके चावल पाये गये। जिसका उन्होने पंचनामा प्राधान अध्यापक शशि पान्डेय, जन शिक्षक विनय पान्डेय, जिला ग्रामीण महिला बाल विकाश अधिकारी ज्योत्सना श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक करुणा अवस्थी, हल्का पटवारी शिवकुमार खरे, ब्रजेन्द्र मदेले, अजय पाठक, जयप्रकाश त्रिवेदी, संकुल प्रभारी प्राचार्य आरएन सोनी, शामा बालक शाला राजेन्द्र गुप्ता, शामा व प्राथ्मिक कन्या शाला दसरथ पान्डेय, सीमा गुप्ता तथा मध्यान भोजन समिति प्रबन्धक पवन गुप्ता, नगर से प्रशान्त र्भागव, पवन खरे, शैलेन्द्र र्भागव, अशोक विश्वकर्मा, सौरभ तिवारी सहित अनेक नगरजनों के हस्ताक्षर युक्त पंचनामा बनाकर कार्यवाही की। मध्यान भोजन जो घनश्याम सेवा समिति दिल्ली शाखा देवेन्द्रनगर जो नगरीय निकायों के शा विद्यालयों में मध्यान भोजन वितरण करते है कि वच्चों ने अनेकों वार शिकायत भी की। बताया कि हमे घटिया भोजन दिया जा रहा है। जिसे हम खाते ही नही है। बच्चों की शिकायत पर जव शा बालक शाला के प्राधानाध्यपक शशि पान्डेय ने मध्यान भोजन चैक किया तो अत्यन्त घटिया मध्यान भोजन जिसमे सुडी, कीडे अधपके कचडा युक्त चावल थे। जिसकी सूचना उन्होने जन शिक्षक को दी। इस समूह द्वारा ककरहटी नगर परिषद, अमानगंज, पवई, देवेन्द्रनगर के शा विद्यालयों मे भी मध्यान भोजन वितरित करते है। घनशयम सेवा समिति दिल्ली शाखा देवेन्द्रनगर द्वारा वितरित किये जा रहे घटिया मध्यान भोजन वितरण से तो यही लगता है कि उन्होने वच्चों के जीवन से खिलवाड करने का ठेका ले रखा है। अगर इसी तरह मध्यान भोजन का वितरण किया गया तो शा0 विद्यालयों के छात्र छात्राओं मे कोई भी वीमारी फैल सकती है। जो निश्चित ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के जवाव देह अधिकारीयों की लापरवाही पर सवालिया निशान है। जो वच्चों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड को भी नजर अन्दाज करने में मशगूल है।