अकील के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व विधायक की बेटी ने ठोकी दावेदारी

अकील के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व विधायक की बेटी ने ठोकी दावेदारी
भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की दो सीटों पर संशय बना हुआ है। बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर दी हैं। लेकिन इन दोनों ही लिस्टों में गोविंदपुरा और उत्तर विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, उत्तर से अभी तक एमपी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शौकत मोहम्मद खान का नाम ही आगे चल रहा था। लेकिन रविवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह और सुहास भगत से पूर्व पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी की बेटी फातिमा सिद्दीकी (गुडि़या) ने मुलाकात की। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अकील के खिलाफ पार्टी गुड़िया को टिटक दे सकती है। गौरतलब है कि राजधानी की उत्तर विधानसभा से 90 के दशक में स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी कांग्रेस से दो बार विधायक रहे। आरिफ अकील ने निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस से सीट हथिया ली। इसके बाद से आरिफ अकील ही निरंतर कांग्रेस से जीत रहे हैं। वहीं स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी की राजनीति का अंत हो गया। लेकिन 28 साल बाद एक बार फिर स्व. सिद्दीकी के घर से राजनीति शुरू हो रही है। रविवार को बीजेपी मुख्यालय में स्व. सिद्दीकी की पुत्री फातिमा रसूल सिद्दीकी (गुडि़या) और परिवार के कुछ सदस्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक संगठन ने गुडि़या को बीजेपी ज्वाईन करने को बुलाया था। इस दौरान उत्तर विधानसभा सीट को लेकर भी चर्चा हुई। गुडि़या ने शर्त रखी है कि अगर संगठन टिकिट देगी को बीजेपी से चुनाव लड़ूंगी। गोविंदपुरा से बाबूलाल गौर और कृष्णा गौर का टिकिट कटने की आशंका से बीजेपी में हडक़ंप का माहौल देखा जा रहा है। वहीं गौर समर्थकों ने कह दिया कि कुछ भी हो जाए, कृष्णा गौर को चुनाव लड़ाएंगे। इसी प्रकार बाबूलाल गौर ने हुजूर से निर्दलीय चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। हालांकि उन्होंने अभी इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।