अक्षय कुमार की मिशन मंगल का नया गाना 'शाबाशियां' रिलीज

अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने अब फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया है जो कि आपका दिल जीत लेगा।
'शाबाशियां' नाम के इस गाने में अक्षय कुमार और उनकी महिला वैज्ञानिकों की टीम नजर आ रही है। इसमें उनकी सफल जर्नी के बारे में बताया गया है। यह गाना टीम की इच्छाशक्ति और जीतने की भावना को सेलिब्रेट करता है। गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इसे अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है। गाने को शिल्पा राव, आनंद भास्कर और अभिजीत श्रीवास्तव जैसे सिंगर्स ने गाया है।
बता दें, 'मिशन मंगल' में अक्षय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, शरमन जोशी, नित्या मेनन जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।