अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे: गोपाल भार्गव

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने विवादित ट्वीट किया है. गोपाल भार्गव ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे’. राजधानी भोपाल में चुनाव के दौरान संघ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को हटा लिया गया है. अरेरा कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय समिधा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में अब तक एसएएफ के जवानों को तैनात किया गया था.
सोमवार रात सुरक्षा के लिए लगाया गया जवानों का कैंप हटा लिया गया. इसकी प्रतिक्रिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे’.
भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा का हटाया जाना @OfficeOfKNath का बेहद ही निंदनीय कदम है। @INCMP द्वारा शायद फिर किसी हमले की योजना बनाई गई है। अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। @BJP4India @BJP4MP
— Chowkidar Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) April 1, 2019
पुलिस सूत्रों की मानें तो सुरक्षा व्यवस्था को हटाने का फैसला चुनाव ड्यूटी में पुलिस बल की कमी को देखते हुए लिया गया है. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था क्यों हटाई गई है इस बारे में आधिकारिक रूप से अब तक कोई बात सामने नहीं आई है. संघ पदाधिकारियों की मानें तो सुरक्षा व्यवस्था हटाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता दें कि राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी में संघ का प्रदेश कार्यालय समिधा स्थित है.
बीजेपी सरकार में संघ कार्यालय के बाहर कुछ संदिग्ध गतिविधियों की आशंका को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को लगाने का फैसला किया गया था.