अजारेंका को हराकर तीसरे दौर में पहुंची सेरेना

अजारेंका को हराकर तीसरे दौर में पहुंची सेरेना

इंडियन वेल्स 
सेरेना विलियम्स ने विक्टोरिया अजारेंका को 7 -5, 6-3 से हराकर इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए टूर्नमेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया की दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ियों के बीच मुकाबला करीब दो घंटे और 17 मिनट तक चला। अब सेरेना का सामना दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा से होगा जिसने अमेरिका की लौरेन डेविस को 6-1, 6-3 से हराया। 

अन्य मैचों में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई। अब वह यूक्रेन की क्वालिफायर कैटरीना कोजलोवा से खेलेंगी जिन्होंने बेलारूस की अलेक्जेंद्रा सेसनोविच को 6-4, 2-6, 6-0 से मात दी। दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी स्लोएने स्टीफेंस को स्विस क्वालिफायर स्टेफनी वोएगेले ने 6-3, 6-0 से हराकर बाहर किया।