अजीत जोगी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार पर लगाये ये आरोप

रायपुर
छत्तीसगढ़ में धरना-प्रदर्शन की सियासत तेज होती जा रही है. अजीत जोगी की पार्टी ने सत्तारुढ़ पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों के तहत भूपेश सरकार के खिलाफ अजीत जोगी की पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. अजीत जोगी की पार्टी ने अपनी पार्टी की तरफ से पहला धरना-प्रदर्शन राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और राजधानी रायपुर में वायदा निभाओ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
अजीत जोगी की पार्टी के नेता ओमप्रकाश देवांगन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने लोगों से अपने जनघोषणा पत्र में जो वायदे किये थे, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. जबकि सत्ता में आये कांग्रेस पार्टी को एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. अजीत जोगी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रायपुर कलेक्टोरेट में धरना दिया.
जोगी कांग्रेस ने अपने स्मरण वादा पत्र की 15 सौ से अधिक पत्रों को कलेक्ट्रेट में सौपा है. जिसमें प्रमुख तौर पर पट्टों की मांगें शामिल हैं. रायपुर ग्रामीण में करीब 80 हजार से अधिक लोग हैं, जो पिछले कई वर्षों से पट्टों की मांग कर रहे हैं. जोगी कांग्रेस के नेताओं और प्रदर्शनकारियों ने अपना शिकायती पत्र प्रशासन को सौप दिया है और राज्य सरकार को आगाह कर दिया है कि अगर उनकी मांगे 18 फरवरी से पहले नहीं सुनी जायेंगी तो वो विधानसभा का घेराव करेंगे.