अनुज ,सौरभ का उलटफेर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुंचे: 44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज

केटलन चैस सर्किट के तीसरे टूर्नामेंट 44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज  में टॉप सीड अजरबैजान के गादिर गसिमोव नें अपने पहले चार राउंड जीतने के बाद 5 वां राउंड ड्रॉ खेलते हुए 4.5 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर बने हुए है लेकिन 5 वां राउंड भारत के दो युवा खिलाड़ियों के नाम रहा जब अनुज श्रीवत्रि नें 4थे और 5 वे राउंड मे क्रमशः कोलम्बियन इंटरनेशनल मास्टर हेर्नंड्रेज आन्द्रे और स्पेन के इंटरनेशनल मास्टर बेल्ट्रन सेंतियागो को पराजित करते हुए अपनी  लाइव रेटिंग 2312 पहुंचा दी है । और इसके साथ ही अनुज अब फीडे मास्टर टाइटल के लिए पात्र बन गए है ।  फिलहाल अनुज 2462 का प्रदर्शन करते हुए तेजी से इंटरनेशनल मास्टर नार्म के लिए आगे बढ़ रहे है वही भारत के सौरभ आनंद नें फिलीपींस के ग्रांड मास्टर गोंजलेस जायसन को पटखनी देते हुए 4 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान तो हासिल किया है फिलहाल वह 2509 के प्रदर्शन के साथ इंटरनेशनल मास्टर नार्म की तरफ बढ़ रहे है । भारत के अभिषेक दास भी 4 अंको पर खेल रहे है और उम्मीद है भारत के टूर्नामेंट मे सबसे शीर्ष खिलाड़ी और बेहतर करने की कोशिश करेंगे । 

महिला खिलाड़ियों नें भक्ति कुलकर्णी नें आज क्यूबा के ओलिवा केवल से ड्रॉ खेला और वह महिलाओं मे सबसे आगे बनी हुई है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में वत्सल सिंघानिया और दीपक कटियार  3.5 अंको पर खेल रहे है ।