अब सरकारी कार्यक्रमों में नहीं होगा प्लास्टिक के बर्तन का इस्तेमाल

अब सरकारी कार्यक्रमों में नहीं होगा प्लास्टिक के बर्तन का इस्तेमाल

रायपुर 
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बेहद महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, अब सूबे में प्लास्टिक निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. प्लास्टिक के कप, प्लेट, चम्मच या कटोरी का उपयोग अब नहीं होगा. साथ ही सरकारी कार्यक्रमों में प्लास्टिक या फोम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच और निगरानी बरतने एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित करने का भी फैसला लिया है. आवास एवं पर्यावरण विभाग ने ये निर्देश जारी किया है.

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कोई भी उद्योग, प्लासिट कैरी बैग, अल्प-जीवन पीव्हीसी तथा क्लोरीनेटेड प्लास्टिक से बने विज्ञापन एवं प्रचार सामग्रियों और केटरिंग के लिए प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक की सामग्री के निर्माण पर रोक लगा दी है.

साथ ही निर्देशित किया गया है कि कोई भी विज्ञापनकर्ता, दुकानदार, वेंडर, थोक या खुदरा विक्रेता, व्यापारी, फेरीवाला प्लास्टिक के कैरी बैग, अल्प जीवन पीव्हीसी तथा क्लोरीनेटेड प्लास्टिक से बने विज्ञापन, प्रचार सामग्री या केटरिंग का सामान उपयोग नहीं करेगा.