अमित शाह की रैली की व्यवस्था देखने उज्जैन पहुंचे प्रभारी गृहमंत्री

उज्जैन
उज्जैन में14 जुलाई से निकलने वाली जन आशीर्वाद और इसी दिन अमित शाह की होने वाली आम सभा की तैयारियों का जायजा लेने उज्जैन पंहुचे. उज्जैन के प्रभारी व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाकाल मंदिर दर्शन करने के बाद नाना खेडा स्टेडियम में लिया जायजा.अमित शाह की होने वाली आम सभा को लेकर नाना खेडा स्टेडियम पर बारिश के मौसम के चलते वाटर प्रूफ व्यवस्था को बनाया जा रहा है.वहीं अमित शाह की सुरक्षा को लेकर भी बंदोबस्त किया जा रहा है.मैदान में पानी नहीं भरे इसको लेकर जेसीबी से नालिया बनायीं जा रही है मैदान को समतल किया जारहा है .

14जुलाई से एक बार फिर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रहे हैं. जनता से आशीर्वाद लेने और प्रदेश वासियों को सरकार के काम काज बताने के उद्देश्य से निकाली  जाने वाली इस यात्रा को लेकर उज्जैन में  तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इन सभी का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, ऊर्जा मंत्री पारस जैन और विधायक अनिल फिरोजिया मैदान में पंहुचे. इस मौके पर  भूपेन्द्र सिंह ने कहा की यात्रा सभी 230 विधानसभा में जाएगी. जनता से आशीर्वाद लेने के लिए सीएम एक रथ में सवार होंगे.  सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से सारी व्यवस्था कर ली गई है. संबंधित हर विभाग को आदेशित कर दिया गया है.