कर्नाटक में कांग्रेस vs बीजेपी: कितना अलग है दोनों दलों का घोषणापत्र, इन मुद्दों पर हुए एक

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल से चुनावी वादों की झड़ी लगाई. इनमें ज्यादातर वही मुद्दे थे, जिन्हें लेकर कांग्रेस एक हफ्ते पहले ही वादे कर चुकी है.
कर्नाटक में कांग्रेस को चुनौती पेश करने के लिए बीजेपी ने हर उस वादे को अपने घोषणा पत्र में जगह दी जिसे कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया था. चाहे वो किसानों को लुभाने की बात हो या फिर महिलाओं को.
दोनों के घोषणापत्र में किसानों की कर्ज माफी
कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया. इसके साथ बीजेपी ने किसानों के एक लाख तक फसली कर्ज माफी को भी अपने घोषणापत्र में जगह दी. सिंचाई को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस से सवा शेर बनने का दावा किया. कांग्रेस ने सवा लाख करोड़ की बात की तो बीजेपी ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक खर्च करने की ताल ठोकी.
दोनों पार्टियों ने की महिलाओं को लुभाने की कोशिश
महिलाओं को खुश करने के मामले में भी बीजेपी कांग्रेस से पीछे नहीं रहना चाहती. कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी सैनेटरी नैपकिन, महिला रोजगार और महिला सुरक्षा को भी अपने घोषणापत्र में प्रमुखता से जगह दी.
युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कॉलेज जाने वाले 18 से 23 साल के छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन देने का वादा किया तो भला बीजेपी कैसे पीछे रहती. बीजेपी ने इसमें गरीब महिलाओं को भी जोड़ दिया. 27 अप्रैल को जारी अपने 52 पन्नों के घोषणापत्र में कांग्रेस ने आधी कीमत पर महिलाओं को स्कूटी देने का वादा किया था. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस से इतर गौहत्या रोकने की घोषणा की.
बीजेपी का घोषणापत्र 'जुमलाफेस्टो': कांग्रेस
कांग्रेस ने BJP की ओर से जारी घोषणापत्र को 'जुमलाफेस्टो' करार दिया और कहा कि जनता 'झूठ के इस पुलिंदे' पर विश्वास नहीं करने वाली है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में BJP का घोषणापत्र 2014 के मोदी के घोषणापत्र और 'येदि-रेड्डी के 2018 के घोषणापत्र' का मिश्रण है. उन्होंने कहा, 'न वचन की कीमत, न शब्दों पर यकीन, हारी हुई भाजपा की खिसकती जमीन.'
क्या है BJP के घोषणापत्र में...?
BJP ने प्रदेश में सरकार बनने के पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में 1.5 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गए 1 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया.
BJP ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में 'श्वेत पत्र' लाएगी. बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और 3 ग्राम सोना देने का वादा किया गया है. घोषणापत्र में 'अन्नपूर्णा कैंटीन' शुरू करने की बात भी कही गयी है.
BJP ने कहा कि गायों की सुरक्षा से जुड़े 'गो सेवा आयोग' को भी पुनर्जीवित किया जाएगा. BJP सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि 3 लाख से अधिक लोगों एवं विशेषज्ञों से राय-मशविरा करने के बाद घोषणापत्र तैयार किया गया है.