आज के शुभ मूहर्त पर बढ़ी रजिस्ट्री, भोपाल को 730 करोड़ का टारगेट

आज के शुभ मूहर्त पर बढ़ी रजिस्ट्री, भोपाल को 730 करोड़ का टारगेट

भोपाल
प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन 2019-20 लागू होने के पहले और महाशिवरात्रि पर्व के शुभ मूहर्त को लेकर पंजीयन विभाग ने राजधानी में प्रॉपर्टी, फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए 936 स्लॉट सुबह से खोल दिए हैं। जो लोग रजिस्ट्री कराना चाहते हैं, वे शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री करा सकते हैं। राजधानी में आईएसबीटी और परी बाजार स्थित पंजीयन कार्यालयों में 12 और एक सब रजिस्ट्रार बैरसिया में बैठते हैं। प्रति सब रजिस्ट्रार 72 स्लॉट के आधार पर 936 स्लॉट सुबह से ही खोले गए हैं। वहीं, इसके अलावा अधिक से अधिक रजिस्ट्री कराने के उद्देश्य से पंजीयन विभाग ने अवकाश के दिन भी पंजीयन कार्यालय खोले हैं, ताकि लोग इसका फायदा उठा सकें। सोमवार को सुबह दस से लेकर शाम सात बजे तक रजिस्ट्री होती रहेंगी। 

 एक अप्रैल, 2019 से लागू होने वाली नई कलेक्टर गाइडलाइन से पहले पंजीयन विभाग ने टारगेट पूरा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री के लिए कार्यालय खोल दिए हैं। इससे विभाग को राजस्व तो मिलेगा ही, साथ ही लोगों को भी सुविधा होगी। भोपाल को इस बार 730 करोड़ का टारगेट मिला है। इसके बदले में 510 करोड़ का राजस्व अभी तक प्राप्त हो चुका है। बाकी का राजस्व बचे हुए दिन में पूरा करना है। पिछले साल के मुकाबले इस बार अभी तक पंजीयन विभाग को 50 करोड़ का राजस्व ज्यादा प्राप्त हो चुका है। पिछले साल सवा छह सौ करोड़ टारगेट में से 450 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस बार अधिकारी तय राजस्व के करीब पहुंचने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।