आरडीए को कर्जमुक्त कर फायदे में लाना प्राथमिकता - धुप्पड़

आरडीए को कर्जमुक्त कर फायदे में लाना प्राथमिकता - धुप्पड़

रायपुर
रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। काफी सादगी के साथ आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और धुप्पड़ के परिजन व शुभचिंतक भी इस मौके पर मौजूद थे। धुप्पड़ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल के 15 सालों में आरडीए कर्ज के बोझ तले दब चुका है। योजनाएं भी इसी वजह से प्रभावित हो रही है,उनकी प्राथमिकता में होगी कि आरडीए को कैसे पटरी पर लाकर कर्जमुक्त किया जाए,इसके लिए लगातार सभी पुरानी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति का अपना स्वंय का आवास हो और उनके बजट के अनुरूप ही आरडीए योजनाएं प्रस्तावित करे। जैसे कि नाम ही है रायपुर विकास प्राधिकरण मतलब नाम के अनुरूप जिसमें शहर के विकास का जिम्मा इस संस्था की है,बड़ी जिम्मेदारी है सभी के सहयोग से इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए सभी के आभारी है। आरडीए में हर काम पूरी पारदर्शिता के साथ होगी,जो लंबित प्रकरण हैं उनका भी निपटारा किया जाएगा। कांग्रेस सरकार की हर योजना हर वर्ग के दृष्टिकोण से बनायी जा रही है। आरडीए को एक नई पहचान दिलाने का प्रयास उनका होगा।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा करूणा शुक्ला,खनिज विकास निगम के चेयरमेन गिरीश देवांगन,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा,राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डा.किरणमयी नायक प्रमुख रुप से उपस्थित थे।