इतिहास रचने के लिए फिल्मी सितारों ने पीवी सिंधु को दी बधाई

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रचा है। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर वह नई वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। वह इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनकी इस जीत पर सारा देश उन्हें बधाई दे रहा है। जीत के बाद पीवी सिंधु को प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर बधाई दी। फिल्मी सितारों को भी नई चैंपियन पर गर्व है। फिल्म स्टार्स लगातार उन्हें ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं।
रविवार को सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी जीत मां को बर्थडे गिफ्ट के रूप में समर्पित की है। इस जीत के बाद बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी। शाहरुख ने लिखा, 'वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए बधाई पीवी सिंधु। अपनी असाधारण प्रतिभा आपने देश का गौरव बढ़ाया है। इतिहास रचते रहिए।'
ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी पीवी सिंधु की जीत पर खुशी जताई
परिणीति चोपड़ा ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए लिखा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।
कपिल शर्मा ने पीवी सिंधु की तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए ट्वीट किया। कपिल ने लिखा, 'पीवी सिंधु आपको बधाई। आपने हम सबको गौरवान्वित किया है।'
तापसी पन्नू ने भी पीवी सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई है।
फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी खुशी जताते हुए ट्वीट किया और इतिहास रचने के लिए पीवी सिंधु को बधाई दी।