इमरान मसूद का सवाल, यदि एसपी-बीएसपी कांग्रेस के साथ नहीं तो क्या बीजेपी के साथ?

नई दिल्ली/सहारनपुर
मायावती और अखिलेश यादव ने जिस तरह से कांग्रेस से दूरी बनाई है, उससे यूपी में सियासी हलचल बढ़ गई है। यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष और सहारनपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी इमरान मसूद ने अखिलेश और मायावती के फैसले पर सवाल उठाए हैं। मसूद ने कहा, 'मायावती और अखिलेश के बयान से मुस्लिम मतदाताओं में नाराजगी है। वे हैरान हैं कि एसपी-बीएसपी गठबंधन कांग्रेस के साथ क्यों नहीं है? क्या वे बीजेपी के साथ किसी तरह का समझौता करने जा रहे हैं? राष्ट्रीय स्तर पर यह लड़ाई नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की है। सभी को इनमें से एक को चुनना होगा।' मसूद ने बताया, 'एसपी-बीएसपी के नेताओं के फैसले से मुस्लिम समुदाय नाराज है। यूपी के मुस्लिम इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि क्या गठबंधन कांग्रेस के साथ नहीं खड़ा होकर बीजेपी का पक्ष ले रहा है?' उन्होंने दावा किया कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की रिहाई में अहम भूमिका निभाने के चलते भीम आर्मी भी उनका समर्थन कर रही है और वह इस लोकसभा चुनाव में 5 लाख से ज्यादा वोट पाएंगे।
11 अप्रैल को सहारनपुर में वोटिंग
बता दें कि लोकसभा सीट नंबर 1, सहारनपुर में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इस मुस्लिम बहुल सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां कांग्रेस के खिलाफ एसपी-बीएसपी गठबंधन ने मुस्लिम उम्मीदवार हाजी फजलुर्र रहमान उतारा है, जबकि बीजेपी एक बार फिर मुस्लिम वोटों में बंटवारे के आधार पर जीत की उम्मीद कर रही है।