इलाहाबाद: रिटायर्ड दारोगा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, तमाशबीन बने रहे लोग
इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक रिटायर्ड दारोगा की सरेआम पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोग देखते रहे लेकिन किसी ने दबंगों का विरोध नहीं किया। दरोगा को पीटने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहीं यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद का पास में रहने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर जुनैद से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह जब रिटायर्ड दारोगा किसी काम से घर से बाहर निकले तभी घात लगाए बैठे दबंग हिस्ट्रीशीटर ने उनके ऊपर हमला कर दिया। दारोगा लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटों ने दारोगा पर लाठियों की बौछार कर दी।
घायल अवस्था में दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि आस-पास से गुजर रहे लोगों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। फिलहाल इस मामले में एसपी सिटी ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।