इशांत शर्मा के पंजे में फंसा वेस्ट इंडीज, भारत मजबूत

इशांत शर्मा के पंजे में फंसा वेस्ट इंडीज, भारत मजबूत

एंटीगा
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। शर्मा ने 42 रन देकर वेस्ट इंडीज के पांच बल्लेबाजों को पविलियन भेजा है। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज ने भारत के 297 रनों के जवाब में 8 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। वह भारत के स्कोर से 108 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक जेसन होल्डर 10 रन बनाकर खेल रहे थे और मिगुल कमिंस खाता खोले बिना खेल रहे थे।

रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी से भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए। चायकाल तक विंडीज ने तीन विकेट पर 82 रन बनाए थे। आखिरी सेशन में विंडीज ने छह विकेट खोए।


इससे पहले, भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) के बाद जडेजा (58) के अर्धशतक से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद अपनी पहली पारी में दमदार स्कोर बनाया। जडेजा ने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया ता अपनी पारी के दौरान इशांत (19) के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

वेस्ट इंडीज की सलामी जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह और इशांत को कुशलता से खेला लेकिन शमी ने आते ही भारत को पहली सफलता दिलाई। विराट कोहली ने आठवें ओवर में पहले बदलाव के रूप में शमी को गेंद थमायी जिनकी ऑफ स्टंप से बाहर जाती फुल लेंथ गेंद को जॉन कैंपबेल (23) ने अपने विकेटों पर खेल दिया।