इस नेता ने चिल्लर इकट्ठा करके लिया जनता का आशीर्वाद
भोपाल: विधान सभा चुनाव के चलते लोगों को भावनात्मक तरीकें से अपना बनाने के लिए सभी राजनीतिक दल तरह -तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने लोगों से अनोखे ढंग से आशिर्वाद प्राप्त किया। त्रिपाठी ने बताया कि उसने लोगों से आवेदन किया था कि शगुन के तौर पर एक - एक सिक्का देकर मुझे आशिर्वाद दें। कलैक्शन के तौर पर 16- 17 हजार रुपए इक्टठे हुए है।
जब उनसे पूछा गया कि एक रुपए की आपकी नजर में क्या अहमियत है तो उन्होंने कहा कि एक रुपया भारत की मुद्रा है इसकी अहमियत मेरे सिवा कौन समझ सकता है।10 हजार रुपए जमा करवाने के बाद बचे हुए पैसे भी जनता पर खर्च किए जाएंगे। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उन्हें हमने पूरा किया था। तीन घोषणाएं जो पूरी नहीं हो पाई उसके पीछे बहुत से तकनीकी कारण रहे हैं। विकास कार्य करना हमारा मुख्य मुद्दा है। मुख्य मंत्री द्वारा कही गई सारी बातों पर अमल किया जाएगा और प्रदेश की योजनाओं और पार्टी मोदी जी की योजनाओं की प्रमुखता पर ही वोट मांगेगे।