इस्पात फैक्ट्री में हादसा, 13 मजदूर झुलसे, 3 गंभीर

इस्पात फैक्ट्री में हादसा, 13 मजदूर झुलसे, 3 गंभीर

रायपुर
रावांभाठा स्थित इंडियन इस्पात फैक्ट्री में बीती शाम गर्म लोहे की चपेट में आकर 13 मजदूर झुलस गए जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूरों का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। खमतराई पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच में लगी है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

खमतराई पुलिस के मुताबिक इंडियन इस्पात फैक्ट्री में शाम क्रेन आॅपरेटर समेत 13 मजदूर काम पर लगे थे, तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूटकर नीचे गिर गया। इससे चारों तरफ आग फैल गई और यहां काम करने वाले सभी 13 मजदूर उसकी चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ समय बाद इन सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

हादसे में क्रेन आॅपरेटर कृष्णा राय, प्रकाश दास और श्रीनिवास राय की हालत गंभीर बताई जा रही है। खमतराई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लगी है, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय अधिकांश मजदूरों की छुट्टी हो गई गई थी। बस, इतने ही मजदूर काम पर लगे थे। यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मशीनों का सही रख-रखाव न करने की वजह से हुआ है। उसके खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।