एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी बने वरिष्ठ आईपीएस गिरधारी नायक

एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी बने वरिष्ठ आईपीएस गिरधारी नायक

रायपुर 
छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल किए हैं. वरिष्ठ आईपीएस गिरधारी नायक को एंटी नक्सल ऑपरेशन और माओवाद को लेकर खुफिया विभाग का डीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में गिरधारी नायक जेल और नगर सेना के डीजी हैं. इनके अलावा आईपीएस वीके सिंह को ईओडब्ल्यू और एसीबी का डीजी बनाया गया है. दोनों ही काफी सीनियर आईपीएस अफसर हैं.

16 साल तक सेंट्रल में डिप्युटेशन में रहने वाले वाले वीके सिंह हाल ही में 4 फरवरी को प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे थे. वीके सिंह 87 बैच के आईपीएस अफसर हैं. इससे पहले एसीबी व ईओडब्ल्यू के डीजी का जिम्मा डीएम अवस्थी के पास था. बता दें कि नई सरकार बनने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि वरिष्ठ आईपीएस अ​फसर गिरधारी नायक को प्रदेश का डीजीपी बनाया जा सकता है, लेकिन भूपेश सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी को डजीपी बनाया. इसके बाद से चर्चाओं का दौर था कि गिरधारी नायक को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जा सकती है.