एयरटेल नए प्लान संग जियो से मुकाबले को तैयार

नई दिल्ली
रिलायंस जियो की नई पेशकश से मुकाबला करने के लिए भारती एयरटेल की नई बंडल पेशकश एयरटेल ब्लैक में दूरसंचार कंपनी की कई मौजूदा स्कीम का ओवरलैप भी दिखेगा। भारती एयरटेल ने आज आॅल इन वन बंडल प्लान एयरटेल ब्लैक को लॉन्च किया जिसमें डीटीएच, पोस्टपेड एवं फाइबर को एकल बिल सुविधा के साथ रखा गया है। भारती एयरटेल के निदेशक (विपणन एवं संचार) शाश्वत शर्मा ने कहा, एयरटेल ब्लैक एयरटेल में हमारे ग्राहकों की समस्याओं को हल करने के हमारे जुनून की ओर उठाया गया एक और कदम है।
एयरटेल एक एकीकृत आॅपरेटर के रूप में ग्राहकों को फाइबर, डीटीएच, मोबाइल आदि सभी घरेलू सेवाओं की एक साथ डिलिवरी के असाधारण अनुभव प्रदान करने के लिए बेहतर स्थित में है। एयरटेल ब्लैक उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। कंपनी की पिछली पेशकश वन एयरटेल के तहत ग्राहकों को दो या दो से अधिक सेवाओं को एक प्लान के तहत रखने की अनुमति दी गई थी। इसके तहत उपभोक्ताओं के लिए एक ही बिल सृजित होता था। इस नई सेवा के तहत एयरटेल ने ग्राहकों को अपने प्लान को कस्टमाइज करने की अनुमति दी है। ये योजनाएं अब लाइव हो चुकी हैं और इसे एयरटेल ऐप अथवा एयरटेल ब्लैक माइक्रोसाइट पर जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है। भारती एयरटेल ने कहा कि वह 60 सेकेंड की कॉल पिकअप सुविधा के साथ समर्पित रिलेशनशिप मैनेजरों को उपलब्ध कराएगी। एयरटेल ने एक बयान में कहा, यह सब शून्य-स्विचिंग एवं स्थापना लागत के साथ हमेशा के लिए मुफ्त सर्विस विजिट के साथ आएगी।
एयरटेल ब्लैक बैनर के तहत चार नए फिक्स्ड बंडल प्लान पेश किए गए हैं जो 998 रुपये प्रति महीने से लेकर 2,099 रुपये प्रति महीने के दायरे में हैं। 2,099 रुपये प्रति महीने के आॅल इन वन प्लान के तहत 3 मोबाइल कनेक्शन, 1 फाइबर कनेक्शन और 1 डीटीएच कनेक्शन की पेशकश की गई है। 1,598 रुपये प्रति महीने के प्लान के तहत 2 मोबाइल कनेक्शन और 1 फाइबर कनेक्शन की पेशकश की गई है। 1,349 रुपये प्रति महीने के प्लान के तहत 3 मोबाइल कनेक्शन और 1 डीटीएच कनेक्शन प्रदान किया गया है। 998 रुपये प्रति महीने के प्लान के तहत 2 मोबाइल कनेक्शन और 1 डीटीएच कनेक्शन की पेशकश की गई है।