एस्ट्राजेनेका के कोरोना टीके का ट्रायल दोबारा शुरू करेगी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित किए जा रहे टीके AZ1222 का ट्रायल भारत में फिर से शुरू हो सकता है। वैक्सीन प्रॉडक्शन के लिए एस्ट्रेजेनेका की साझेदार भारतीय कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा कि ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से अनुमति मिलते ही इसका ट्रायल दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, एक व्यक्ति पर दुष्प्रभाव सामने आने के बाद एजेड1222 का ट्रायल रोक दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर से बहाल कर दिया गया है।
अदार पूनावाला ने जताई खुशी
एसआईआई के डायरेक्टर सीईओ और ऑनर अदार पूनावाला (SII CEO and Owner Adar Poonawalla) ने इस खबर पर खुशी जताई और कहा कि ट्रायल के दौरान इस तरह की रुकावटें आती हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमें ट्रायल पूरा होने से पहले किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए। हालिया घटनाएं इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि हमें प्रक्रिया के प्रति कोई धारणा नहीं बनाकर क्यों आखिरी चरण तक इसका सम्मान करना चाहिए। अच्छी खबर है।'
ब्रिटेन में बहाल हुआ एजेड1222 का ट्रायल
दरअसल, ब्रिटिश ड्रग रेग्युलेटर एमएचआरए ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन एजेड 1222 का ट्रायल बहाल कर दिया है। पिछले दिनों ट्रायल के दौरान एक वॉल्युंटियर में टीके का दुष्प्रभाव सामने आने के बाद इसे रोक दिया गया था। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका ने कहा कि वे चिकित्सा संबंधी सूचनाओं का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन पुष्टि करते हैं कि स्वतंत्र जांच में परीक्षण को सुरक्षित बताया गया। जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमें ट्रायल पूरा होने से पहले किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए। हालिया घटनाएं इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि हमें प्रक्रिया के प्रति कोई धारणा नहीं बनाकर क्यों आखिरी चरण तक इसका सम्मान करना चाहिए।
कमिटी ने जांच में ट्रायल को बताया सुरक्षित
दुनियाभर में इस टीके के परीक्षण को 6 सितंबर को रोक दिया गया था और स्टैंडर्ड रिव्यू प्रोसेस शुरू की गई। इस संबंध में ब्रिटेन की कमिटी ने अपनी जांच पूरी कर ली और एमएचआरए को ब्रिटेन में ट्रायल बहाल करने के लिए सुरक्षित बताया। कंपनी ने कहा कि परीक्षण में शामिल सभी रिसर्चरों और भागीदारों को प्रासंगिक सूचनाओं से अवगत कराया जाएगा। टीका विकसित करने के लिए दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है। इसी के तहत कोरोना वायरस का टीका विकसित करने का काम चल रहा है। पहले और दूसरे दौर के परीक्षण में पाया गया कि सकारात्मक नतीजे मिले हैं और टीका की बदौलत मरीज में मजबूत एंटीबॉडी भी तैयार हुई।